भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में…<br />शालू का टूटता दिल अब बनेगा उसकी ताकत! <br />आयुष से रिश्ता खत्म करने के बाद, शालू अब पूरी तरह तैयार है – अनुष्का और मलिष्का को बेनकाब करने के लिए!<br />जैसे ही वह अनुष्का से टकराती है, उसका गुस्सा फूट पड़ता है –<br />"हम अभी दूर हैं, लेकिन ये दूरी ज़्यादा दिन नहीं रहेगी… और तुम दोनों की सच्चाई जल्द सामने आएगी!"<br />अनुष्का रह जाती है सन्न… लेकिन शालू तो बस शुरुआत कर रही है।<br />दूसरी ओर, मलिष्का अनजान है कि उसकी चालें अब ज्यादा दिन नहीं चलेंगी…<br />क्या शालू और लक्ष्मी मिलकर खोलेंगी इस झूठ का पर्दा?<br />जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी का नया एपिसोड!